stock market – शेयर बाजार में प्रयोग होने वाले 11 महत्वपूर्ण शब्द

इस आर्टिकल में हम आपको शेयर बाजार (stock market) की कुछ महत्वपूर्ण शब्दों के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें हर ट्रेडर, इन्वेस्टर को जानना बहुत ही आवश्यक है|स्टॉक मार्केट की प्रो-टिप free में जानने के लिए ब्लॉग को पूरा जरूर पड़े|

stock market  important words

Stock market most important words

BULL MARKET( बुल मार्केट)- अगर आपको लगता है कि बाजार ऊपर जाएगा और शेयर की कीमत बढ़ती है ।  तो हम कहते हैं की मार्केट मैं तेजी है । अक्सर लोग यह भी कहते हैं कि बाजार में अब तेजी का माहौल बन गया है|

BEAR MARKET ( मंदी का बाजार) – तेजी के माहौल को ठीक उल्टा कर दे तो मंदी का माहौल बन जाता है और आपको लगता है कि आने वाले समय में बाजार नीचे की तरफ जाएगा तो हम कहते हैं कि स्टॉक मार्केट(stock market) मंदी के फेस में चल रहा है|

TREND – ट्रेड यह शब्द अपने स्टॉक मार्केट(stock market) वालों को बहुत सुना होगा ट्रेन उसे कहते हैं जब मार्केट की चाल एक दिशा में ऊपर की तरफ चल रही हो तो हम उसे कहते हैं कि स्टॉक मार्केट बुल रन यानी तेजी में है तथा यदि स्टॉक मार्केट की चला धीरे-धीरे नीचे की तरफ बढ़ रही है तो हम कहते हैं कि स्टॉक मार्केट बियर फेस में है यानी कि डाउन ट्रेन में चल रहा है|

52 WEEK HIGH/52 WEEK LOW – 52 वीक हाई और लो 52 हफ्ते की ऊंचाई का मतलब है कि स्टॉक पिछले 52 हफ्तों में सबसे ऊंची कीमत को पार कर गया है उसे 52 वीक हाई कहते हैं तथा स्टॉक पिछले 52 हफ्तों की नीचे चल रहा है तब हम कहते हैं स्टॉक प्राइस 52 हफ्तेक के नीचे है इसे हम स्टॉक मंदी में चल रहा है यह भी बोल सकते हैं|

ALL TIME HIGH – यानी जब भी कोई स्टॉक अपने पिछले कई सालों के सबसे उच्चतम लेवल पर हो तो हम कहते हैं कि स्टॉक प्राइस अब तक के सबसे हाई लेवल पर है इसे ही ऑल टाइम हाई कहते हैं|

UPPER CIRCUIT/LOWER CIRCUIT – अपर सर्किट या लोअर सर्किट स्टॉक एक्सचेंज हर स्टॉक के लिए कीमत की एक सीमा तय कर देते हैं एक ट्रेडिंग दिन में स्टॉक की कीमत उसे सीमा के बाहर नहीं जाने दी जाती है ना ऊपर की तरफ और ना ही नीचे की तरफ यदि स्टॉक लिमिट कीमत से ऊपर चला जाता है तो उसे अपर सर्किट कहते हैं यदि लिमिट कीमत से ज्यादा गिरावट आती है तो उसे लोअर सर्किट कहते हैं स्टॉक की सर्किट 2%, 5%, 10%, 20% कुछ भी हो सकती है यह सब स्टॉक एक्सचेंज तय करता है|

LONG POSITION – लॉन्ग पोजिशन यदि आपने किसी शेयर को एक दिन से ज्यादा तक खरीद कर रखा है तो उसे लॉन्ग पोजीशन में बने रहना कहते हैं|

SHORT POSITION – शॉर्ट पोजिशन शेयर बाजार में पहले आप शेयर के फ्यूचर को बेचकर वापस दोबारा खरीद सकते हैं इसे हम शॉर्ट पोजीशन कहते हैं शॉर्ट पोजीशन सिर्फ डेरिवेटिव मार्केट में बनाई जाती है|

SQUARE OFF POSITION – स्कवेयर ऑफ का मतलब होता है कि अपनी पोजीशन खत्म करना चाहते हैं मतलब आप किसी पोजीशन में लांग पोजीशन बनाकर बैठे हैं या शार्ट पोजीशन बनाकर बैठे हैं तो उसे बेचने या खरीदने के लिए जो प्रक्रिया की जाती है उसे स्क्वेयर ऑफ कहते हैं|

INTRADAY POSITION – इंट्राडे पोजीशन जब आप किसी स्टोक में ऐसी पोजीशन बनाते हैं जिसमे आप उसी दिन खरीद कर उसी दिन शाम को बेच दें तो ऐसी पोजीशन को इंट्राडे पोजीशन कहते हैं|

VOLUME – वॉल्यूम किसी शेयर का वॉल्यूम किसी एक दिन उस शेयर में हुए कुल सौदों ( बेचने और खरीदने दोनों ) में शेयरो की संख्या को कहते हैं|

स्टॉक मार्केट की प्रो टिप free – risk management

ये भी पड़े- https://zerodha.com/varsity/

ये भी पड़े – https://clickindianews.com/bollywood-actor-arbaaz-khan/

1 thought on “stock market – शेयर बाजार में प्रयोग होने वाले 11 महत्वपूर्ण शब्द”

Leave a Comment