नमस्कार दोस्तों आज से हम एक स्टॉक मार्केट stock market beginner series की सीरीज चालू करने वाले हैं जिसमें आप पढ़ेंगे बहुत ही साधारण और सिंपल तरीके से स्टॉक मार्केट को सीखा जा सकता है फिर हम पता नहीं क्यों कठिन जटिल प्रक्रिया में उलझे रहते हैं आज से हमारी इस सीरीज में बहुत ही सरल तरीके से समझाया गया है प्वाइंट बाय पॉइंट तो चलिए शुरू करते हैं
आज से हमारी इस stock market beginner series सीरीज में बहुत ही सरल तरीके से समझाया गया है प्वाइंट बाय पॉइंट तो चलिए शुरू करते हैं|
1- हमें सबसे पहले स्टॉक मार्केट में अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए निवेश करना चाहिए ताकि महंगाई की असर से बचा जा सके|
2 – निवेश के लिए ऐसा विकल्प चुने जो आपके रिस्क या जोखिम लेने की क्षमता के मुताबिक हो आप अपने लक्ष्य के लिए जो रकम जोड़ना चाहते हैं वह निवेश के रिटर्न पर निर्भर करती है यदि अपने निवेश की अवधि में थोड़ा सा भी अंतर रखा तो आपके रिटायरमेंट पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है|
3 – अगर आप महंगाई की जो दर है उसके असर से बचना चाहते हैं तो आपके पूरे निवेश का कुछ प्रतिशत हिस्सा इक्विटी मार्केट यानी शेयर बाजार में जरूर इन्वेस्ट होना चाहिए| यदि आपको किसी शेयर को खरीदना या बेचना है तो इसके लिए आपको स्टॉक मार्केट के जरिए शेयर को खरीदना या बेचना होगा
stock market beginner series start now so please read full blog and learn more about stosck market
4 – शेयर बाजार में शेयर को खरीदना बेचना पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक तरीके से किया जाता है यह काम आप किसी स्टॉक ब्रोकर के माध्यम से कर सकते हैं उदाहरण के लिए स्टॉक ब्रोकर के प्लेटफार्म है जीरोधा , अपस्टॉक्स, एन्जल ब्रोकिंग आदि|
5 – सेबी (SEBI) सिक्योरिटीज बाजार का रेगुलेटर है जो कानून बनाकर शेयर बाजार में हिस्सा लेने वाले सभी ब्रोकर एटिटी को रेगुलेट करता है|
6 – सबसे जरूरी बात यह है कि सेबी को सब पता होता है कि आप शेयर बाजार ( stock market ) में क्या कर रहे हैं क्या खरीद रहे हैं क्या बेच रहे हैं अगर आपने कुछ भी गैर कानूनी तरीके से किया तो आपके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है|
Note- यदि आप इसी तरह की आसान भाषा में और ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि इसी तरह के और पार्ट वाइज ब्लॉग बनाया जाए तो कृपया हमारे इस वेबसाइट clickindianews.com पर लगातार नजर बनाए रखें और स्टॉक मार्केट ( stock market) के करियर को फुल टाइम करियर बनाएं|
1 thought on “stock market beginner series – स्टॉक मार्केट में नये लोग शुरुआत कैसे कर सकते हैं part -1”